राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज ग्राम पंचायत बाला बैकुंठपुर कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बाला मैं 22:00 घर के पंडों परिवार निवासरत हैं
जिनकी जनसंख्या 100 से ऊपर है यहां के ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल हेतु हमें खेत में निर्मित पुरानी ढोडी का सहारा लेना पड़ता है जिला पंचायत सीईओ के आगमन में हम ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था हेतु कुए की मांग की थी और वहां से स्वीकृति भी प्रदान हुई थी सरौता ढोडी में कुआं निर्माण होना था लेकिन रोजगार सहायक की मनमानी से जंगल की भूमि जहां पर तालाब का निर्माण कराया गया है उक्त तालाब के अंदर ही कुए का निर्माण कराया जा रहा है हम लोग मना भी किए तो अपनी मनमानी के तौर पर रोजगार सहायक के द्वारा पूर्व प्राकृतिक गड्ढे नुमा जगह पर ईट ए से बनाई करा कर कुआं का निर्माण कराया जा रहा बरसात के दिनों में जब तालाब में पानी भरे गीत तो कुआं पूर्ण तक डूब जाएगा वहीं शासन की योजनाओं के तहत 2018 में शौचालय का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कराया गया है लेकिन विसंगति यह है कि यहां पर आज भी शौचालय में टंकी नहीं बने कई शौचालय को प्लास्टर नहीं किया गया और कई के दीवाल भी अधूरे पड़े हुए हैं सरपंच सचिव से जब हम ग्रामीणों ने आग्रह किया कि शौचालय का निर्माण हम लोगों के मोहल्ले में भी कराए जाएं जिससे नित्य क्रिया के लिए हमें जंगल और नदी नाले का सहारा न लेना पड़े तो रोजगार सहायक और सचिव के द्वारा यह कहा गया कि पैसे खत्म हो गए हैं पूरा पंचायत ओडीएफ हो चुका है अब जब दुबारा बजट आएगा तो सुधार किए जाएंगे जब शौचालय बने ही नहीं तो सुधार की आवश्यकता कहां पड़ रही अपूर्ण शौचालयों को रोजगार सहायक व इंजीनियर के द्वारा पूर्ण बताकर पैसे आरण कर लिए गए वहीं कई मजदूरों की मजदूरी भी लंबित पड़ी हुई है डबरी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि हम लोगों की मजदूरी आज तक प्राप्त नहीं हो सकी है वही पुराने राशन कार्ड में घर के सदस्यों का सामूहिक नाम था जिनके घरों में 57 सदस्य हैं उनका वर्तमान में जो राशन कार्ड बने हैं उसमें किन्ही के घर में केवल एक महिला का ही नाम है बाकी सदस्यों के नाम गायब और कहीं पर दो के हैं तो पांच के नाम गायब हैं हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है अभी पूरे देश में करो ना महामारी फैली हुई है जैसे ही आवागमन चालू होगा हम विधायक महोदय से मिलेंगे और अपनी समस्या रखेंगे अवश्य ही हम लोगों की समस्या का समाधान होगा और गरीब परिवारों के नाम राशन कार्ड में जोड़े जाएंगे गलत जगह पर निर्माण कराने वाले रोजगार सहायक व सचिव के ऊपर अवश्य कार्यवाही होगी और उचित जगह पर निर्माण हो सकेगा जिसमें हमें शुद्ध पेयजल मिल सके वन भूमि पर तालाब के अंदर कुए का निर्माण कराना रोजगार सहायक के हिटलर शाही फरमान लगता है जिला प्रशासन को चाहिए कि तत्काल संबंधित स्थल का निरीक्षण करा कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करते हुए शासन के निर्देशानुसार निर्माण कार्य होता कि गरीब ग्रामीण जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके पंडो परिवार को शुद्ध पेयजल वह राशन प्रत्येक परिवार के सदस्यों को उपलब्ध हो जिसमें अपनी जीव का सुगमता पूर्वक निर्वहन कर सकें