✍ जिला कोरिया में प्रशासन जिसको चाहे क्वारंनटाइन करा देता है जबकि कोरिया से बाहर के लोगो के आने पर पहले आने वाले के नाम एफ आई आर दर्ज होती है उसके बाद मे क्वारंनटाइन कराना चाहिए पर प्रशासन की ताना शाही को देखते हुए कोरिया प्रशासन क्वारंनटाइन वालों को पैसे के बाल पर तीन चार दिनों में ही 14 दिन पूरा कर देता है यह क्वारंनटाइन को मजाक बनाकर लाखों रूपए डकार रहे है स्वास्थ्य विभाग में मास्क एवं सेनेटाइजर पल -पल पर उपयोग करना चाहिए पर एक डाॅक्टर को मास्क एक दिन उपयोग में लाना चाहिए और दूसरे दिन फंेक देना चाहिए पर डाॅक्टर मास्क को धोकर उपयोग कर रहे है सोचने वाली बात है राज्यशासन द्वारा मास्क व सेनेटाइजर भरपूर दे रही है पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर ब्लाक को देखना चाहिए कि किस ब्लाक में क्या घट रहा है क्या और कौन सी दवा घट रही है इसकी कोई चिंता नही है खाली नेताओं की चापलूसी से ही अपना पद संभाले हुए है डाॅक्टर को सेवा भाव रखना चाहिए पर कुछ डाॅक्टर कोरोना को व्यापार बनाए हुए है और नेताओं को खुश करने में लगे हुए है कहीं कुर्सी न खिसक जाए। एैसी महामारी में कुछ डाॅक्टर स्वार्थ की भावना एवं पद की लालसा देख रहे है ये नही देखा जा रहा है कि यही कोरोना से हमारे देश के कितने डाॅक्टर खत्म हो चुके है कोरोना सेंन्टरों में अव्यवस्था की जानकारी प्राप्त हो रही है जैसे लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि खाने मंे कीडे तक निकल रहे है पानी तक की व्यवस्था नही है अधिकारियों द्वारा एैसा र्दुव्यवहार किया जा रहा है जैसे किसी जानवर के साथ होता है और कुछ डाॅक्टर कोरोना के नाम पर अपनी जेब भरने में लगे है फेसबुक व व्हाटसप पर स्वार्थी लोग अपना एक काम बनाने के लिए लाखों लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैै खाली कोरोना के नाम पर बाहबाही लूटी जा रही है ये सब बिंदु जांच का विषय है ।
✍ जिला कोरिया में कोरोना के नाम पर चल रहा है व्यापार…….
मुख्य चिकित्सा अधिकारी खाली नेताओं की चापलूसी से ही अपना पद संभाले हुए है यही कोरोना से हमारे देश के कितने डाॅक्टर खत्म हो चुके है