जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या को देखते हुए, जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की पहल पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार एवम लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री हरिशंकर जयसवाल द्वारा कोरोना जॉच हेतु चलित वाहन उपलब्ध कराया गया है । कोरोना के सैंपल लेने के लिए यह चलित वाहन बहुत कारगर सिद्ध होगा । इससे अब दूर-दूराज तक संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल लाने की बजाए मौके पर ही सैंपल ले सकेंगे। सैम्पल कलेक्स्गन का कार्य बी.एम.सी का प्रशिक्षित स्टॉफ़ पूर्ण सुरक्षा उपकर्णों के साथ सैम्पल लेगा तथा संदिग्ध मरीज को अस्पताल नहीं लाना पड़ेगा। चलित वाहन इस तरह से तैयार किया है कि सैंपल लेते समय स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित रहे। वाहन में अलग से सैंपल कलेक्शन कैबिन है, जो कि कोविड सैंपल कियोस्क की तरह है। इस चलित वाहन से कंटेनमेंट क्षेत्र और दूर-दराज तक संदिग्धों के सैंपल लिए जा सकेंगें और इस तरह संक्रमण के फ़ैलने की सम्भावना भी कम होगी । इस चलित वाहन से बीएमसी कोविड-19 अस्पताल में राहत मिलेगी क्योंकि वर्तमान में इस अस्पताल पर कोरोना की जॉच व सैअम्पल कलेक्शन का बहुत भार है ।
सागर में चलित वाहन से होगा कोरोना सैंपल कलेक्शन………
कोरोना के सैंपल लेने के लिए यह चलित वाहन बहुत कारगर सिद्ध होगा