बैकुण्ठपुर
बैकुण्ठपुर विधानसभा में आशीष डबरे द्वारा बैकुण्ठपुर की सभी पंचायतो में विधायिका का नाम लेकर सीमेंट राड सीट को लेकर हर पंचायत में सप्लाई का कार्य किया जा रहा है जानकार सूत्र बताते है जिस पंचायत में उससे सामग्री लेने से इन्कार करते है तो विधायिका के नाम से धमकी दिया जाता है जिन पंचायतो में नाली का कार्य चल रहे है जिसमें नाली में राड लगाया जाता है उसकी दूरी बढ़ाकर एवं सीमेंट की मात्रा कम और रेत का मात्रा ज्यादा मिलाकर जब इंजीनियर द्वारा आब्जेक्शन नही उठा सकते क्योकि वो भी जानते है कि यह बहुत बड़ा गुण्डा है इसने पूर्व में एक इंजीनियर को मारा था जिसमें विधायिका ने बचाया था क्योकि रिपोर्ट होने से रोका गया। सभी पंचायत में इसका आतंक है छिंदिया पंचायत व सांवारांवा ग्राम पंचायत सारा गदबदी एवं दूसरे पंचायतो में भी इसका मटेरियल सप्लाई चल रहा है जब कि नाली निर्माण में मिक्चर मशीन लगना था वो भी नही लगाकर हाथ से मिलाकर लगाया जा रहा है विधायिका ने भूमि पूजनों का फोटो खिचने से इंकार क्यो किया गया। ये भी सोचने वाली बात है कि आशीष डबरे के द्वारा घटिया निर्माण में विधायिका का नाम न आये इसलिए उसने फोटो खिचने से इंकार कर दिया क्योकि वो स्वयं भी जानती है कि घटिया निर्माण करेगा मेरी बदनामी न हो। जबकि इसकी सभी विधानसभा के कांग्रेसी नेता इसकी हरकत को जानते है क्योकि पूर्व में कुछ लोगो के द्वारा आर.ई.एस. विभाग में करोड़ो रूपये का घोटाला किया गया छ.ग. सरकार एवं प्रशासन कुछ न बिगाड़ सकी जबकि सभी लोग बैकुण्ठपुर विधानसभा में एक पंच भी नही बना पाए। इससे अपनी कांग्रेस के लूटने वाले नेता अपना आगे का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है इसी प्रकार एक छिन्दिया पंचायत से जनपद सदस्य जीती थी जिसको जनपद में उपाध्यक्ष बनाया गया जिनका नाम आशा साहू है पति का नाम महेश साहू है जो शिक्षाकर्मी है सोचने वाली बात है जनपद की मीटिंग को शिक्षाकर्मी महेश साहू अटेन्ड करते है जहां भी उपाध्यक्ष का जरूरत पड़़ती है तो शिक्षाकर्मी महेश साहू ही उसकी पूर्ति करते है जानकार सूत्र बताते है कि महेश साहू ग्राम पंचायत के सचिवों से भी पैसा वसूलने का कार्य करते हैं और उनके द्वारा सीमेंट चादर एवं सीमेंट तथा राड की सप्लाई किया जाता है। सोचने वाली बात है कि बैकुण्ठपुर विधायिका की सोच किस तरफ जा रही है जो कि स्वर्गीय कुमारसाव से विपरित की ओर अग्रसर हो रही है लोगो में चर्चा है कि हमारे पूज्यनीय स्वर्गीय कोरिया कुमार को नमन करते हुए हमको उसी दिन एहसास हो गया है कि हमारे बैकुण्ठपुर विधानसभा बरबाद की ओर है।