शिवांक
वशिष्ठ टाइम्स न्यूज़
जबलपुर से गोंडवाना व हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेंगी
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने दिनांक 20 तारीख को देर शाम निर्णय लिया है कि 1 जून से पूरे देश में 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी इन 100 गाड़ियों में 73 गाड़ियां मेल एक्सप्रेस तथा पांच ट्रेनें दुरंतो एक्सप्रेस है इसके अलावा 17 जोड़ी जनशताब्दी और 5 जोड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस है। इन 100 जोड़ी गाड़ियों में जबलपुर से शुरू होने वाली जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली 01061/01062 पवन एक्सप्रेस, 01093/01094 महानगरी एक्सप्रेस, 09045/09046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 02141/02142 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 02295/02296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 03201/03202 जनता एक्सप्रेस, 02791/02792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस जबलपुर से गुजरेगी। गाड़ियों के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन होगी।
गाड़ी संख्या के प्रथम अंक के स्थान पर शून्य लगाना होगा
गाड़ियों का आरक्षण तथा अन्य टिकट रेलवे के टिकट विंडो से यात्रियों को प्राप्त नहीं हो सकेगी। इन गाड़ियों को नियमित गाड़ी की जगह स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है जिसके कारण गाड़ियों के प्रथम अंक के स्थान पर यात्रियों को 0 (शून्य) लगाकर ऑनलाइन टिकिट बुक करना होगा। जबलपुर से चलने वाली गाड़ियों की जानकारी निम्न है:-
गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन- गाड़ी संख्या 02181 जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.06.2020 से 30.06.2020 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 02182 निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.06.2020 से 01.07.2020 तक के लिए चलेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान द्वितीय श्रेणी 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-