बैकुण्ठपुर
जिला कोरिया बैकुण्ठपुर में पूर्व में उप संचालक श्याम कुवार के द्वारा एक वर्ष के अंदर एक व्यापारी को दस करोड़ का लाभ पहूंचाया सोचने वाली बात है कि कृषि के संबंधित बैकुण्ठपुर के अंदर और भी व्यापारी है पर उप संचालक ने एक ही व्यापारी को 25.00 करोड़ के लगभग का लाभ पहूंचाया सोचने वाली बात है वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष तीन चार सौ पम्प दिया जाता था पर उप संचालक श्याम कुवार अपने रहते हुए एक वर्ष में 18 से 19 सौ तक प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी ढंग से बिल लगया गया। उप संचालक को व्यापारी ने 10 लाख लगभग की कार अधिकारी को दिया गया पर देखिये उस व्यापारी के द्वारा कोरबा तक अपना पैर फैला रखा है जानकार सूत्र बताते है कि वहा भी करोड़ो रूपये के फर्जी बिल सुचारू रूप से चल रहा है कुछ ऐसे भी प्रेमी उप संचालक के है जिनको तीन लाखा से चार लाख रूपये तक खाते में डालते है ऐसा उस व्यक्ति से क्या लगाव छ.ग. शासन एवं गोपनीय विभाग द्वारा जाॅच की जाये तो करोड़ो तो छोड़िये अरबो रूपये में भी कोई दाग नही आयेगा।