Home समस्या लॉक डॉउन के बाद व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वैश्य महासम्मेलन ने...

लॉक डॉउन के बाद व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वैश्य महासम्मेलन ने कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन……..

छतरपुर के व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


छतरपुर/ देशभर में फैले कोरोनावायरस के संकट से पूरा देश जूझ रहा है जिससे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने लॉक डॉउन किया है लेकिन जिन जिलों में कोरोना वायरस नहीं है और जो जिले ग्रीन जोन है उन जिलों में कुछ राहत दी गई है जिस कारण 1 दिन छोड़कर अलग-अलग चीजों की दुकान खोली जा रही है ऐसे में छतरपुर के व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आज वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता एवं महामंत्री गिरजा पाटकर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए व्यापारियों की निम्न समस्याओं को लेकर जिले के कलेक्टर एवं चंदला विधायक राजेश प्रजापति एवं सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह को ज्ञापन सौंपा है और कहा गया है कि करो ना संकट के कारण हम सभी व्यापारियों का व्यापार लॉक डाउन के कारण ठप पड़ गया है तथा जिससे काफी हानि हुई है अतः महोदय से निवेदन है कि मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए व्यापारियों की निम्न मांगों को पूरा किया जाए जो बिंदुवार इस प्रकार है
1- ऐसे व्यापारी जो दूसरे की दुकान किराए से लिए हैं कृपया उनको किराया चुकाने के लिए समय दिया जाए जिससे उनकी मदद हो सके
2- व्यापारी भाइयों की दुकानों का विद्युत बिल बंद दुकानों का भी पिछले महीने के एवरेज से लिया जा रहा है अतः अनुरोध है कि बंद दुकानों के समय जो मीटर में रीडिंग हो उसी हिसाब से व्यापारियों से बिल की वसूली की जाए
3- कुछ व्यापारी नगरपालिका की दुकानें किराए से लिए हुए हैं उनका लॉक डॉउन अवधी का किराया माफ किया जाए एवं किराया वसूली कुछ समय स्थागित की जाए क्योंकि नगरपालिका बार-बार नोटिस दे रही है
4- कुछ दुकानदारों का नगरपालिका का प्रीमियम बकाया है उनको किस्तों में लिया जाए और वसूली कुछ समय के लिए स्थगित हो
इन सभी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है
इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता महामंत्री गिरजा पाटकर राजेंद्र कमल अग्रवाल जिला मंत्री अजय गुप्ता प्रदुम गुप्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here