स्लग-पटरी पर लौटती जिंदगी
लोकेशन-शमशाबाद
एंकर–एक तरफ कोरोना के कहर ने कई राज्यो और जिले के बाजारों की रौनके छीन ली है ,सड़कें सुनी कर दी है बही विदिशा जिले के शमशाबाद में अब जिंदगी पटरी पर लौटती नज़र आ रही है लॉकडाउन 1,2,3 में जब पूरा मार्केट बंद रहता था इक्का,दुक्का दुकानें खोलने की अनुमति शाशन ने दी लेकिन लॉक डाउन 3 में कुछ दिनों से हालात बदलते नज़र आ रहे है …….शमशाबाद में अब लगभग 95%दुकानें खुली है रोज मर्रा की जिंदगी का सामान खरीदने लोग पूरी सुरक्षा के साथ बाजार में आने लगे है बाजारों में मानों पहली सी रंगत लौट आई है …..बही सड़कों पर भी आवाजाही बढ़ गई है सरपट दौड़ती कारे गवाही देती है कि अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है ….. जिन छोटे व्यौपारियों की दुकानें आज भी बंद है बह थोड़े से परेशान नज़र आ रहे है लेकिन उनकी भी आस लगी है जल्द ही उनकी दुकानें भी रोशन होंगी ….जिन की दुकानें अभी तक नही खुली है वो दुकानदारो के चेहरे पर मायूसी साफ साफ देखी जा सकती है बाजार से कर्ज लेकर दुकान में माल भरा था …..पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था अब बह शासन की ओर टकटकी लगाए देख रहे है कि कोई राहत भरी खबर आये….. बही कुछ दुकान दार दुकान तो खोल रहे है पर उनको डर सता रहा है कि कही कोई संक्रमित व्यक्ति उनके संपर्क में न आ जाये …..हालात जो भी हो लेकिन जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है