रायपुर। कोरोना महामारी नियंत्रण में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं का आज अनूठे ढंग से सम्मान किया गया। डाक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों के सम्मान में भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इससे इन कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन हुआ। भारतीय सेना द्वारा आज पूर्वान्ह करीब 11 बजे फ्लाई पास्ट किया गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स और अंबेडकर अस्पताल मेकाहारा के उपर वायु सेना के हेलीकाप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई। ऐसा करके कोरोना वारियर्स को सलामी दी गई।
सबसे पहले एम्स रायपुर में कोरोना योद्धाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया गया। करीब 100 फ़ीट ऊपर से 10 मिनट तक हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों से वर्षा की गई। एम्स के बाद अम्बेडकर अस्पताल के लिए हेलीकाप्टर रवाना हुआ। वायुसेना ने कोरोना से जंग में जुटे स्वास्थ्य अमले का कुछ अलग तरह से सम्मान करने की योजना बनाई थी और आज पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं को सलाम किया गया।
वायुसेना की चीफ ने अपने संदेश में कहा है कि भारत वारियर्स की मदद से कोरोना वायरस कोविद-19 से सफलतापूर्वक लड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर पर मानव संसाधन और सामग्री दोनों की गतिशीलता के राष्ट्रीय प्रयास की दिशा में भारतीय वायुसेना का भी विशेष योगदान रहा है।
कोविद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 600 टन से अधिक चिकित्सा आपूर्ति और बड़ी संख्या में लोगों को डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल और उपकरणों सहित एयरलिफ्ट किया गया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वायुसेना के जवान अपना योगदान देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे।
इसी क्रम में सभी कोरोना योद्धाओं के आभार के रूप में भारतीय वायु सेना ने चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ भारत के इन बहादुर योद्धाओं को अनोखे तरीके से सलाम करने की योजना बनाई। भारतीय वायु सेना के विमानों का नियोजित फ्लाई पास्ट करके सलामी देना उन बहादुर कोरोना योद्धाओं को समर्पित है जो कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण काल में खुद के स्वास्थ्य का परवाह किए बिना ही अथक और निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।
रायपुर में यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे योजनाबद्ध थी। उन्होंने इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के माध्यम से भारतीय वायुसेना को सहयोग के लिए आभार जताया है।