दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुरगुम से शनिवार को एक महिला नक्सली की गिरफ्तारी हुई है। वह मलांगिर एरिया कमेटी के मेडिकल टीम प्रभारी बताई गई है। जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार सर्चिंग पर निकली डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने पुजारी पारा से 27 साल की सुक्की उर्फ मासे हडमा को गिरफ्तार किया है। उस पर कई संगीन आरोप हैं।
पकड़ी गई महिला नक्सली का नाम पुलिस थाने में कई अपराध दर्ज हैं। जिनमें 28 अगस्त 2014 में अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम, नहाड़ी, ककाड़ी इलाक में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना, 19 अगस्त 2014 को ग्राम कोंदापारा पहाड़ी के पास बम ब्लास्ट तथा फायरिंग, 17 अगस्त 206 को कोंदापारा पहाड़ी में हुए मुठभेड़ में शामिल थी।
इस वारदात में चार नक्सली को मार गिराया था। महिला नक्सली की गिरफ्तारी के पुष्टि करते एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलिय के मेडिकल टीम प्रभारी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दो लाख रूपए का इनाम रखा है।