Home छत्तीसगढ़ जनपद सदस्य मानमती सिंह स्वयं बांटा जा रहा मास्क वा राशन……..

जनपद सदस्य मानमती सिंह स्वयं बांटा जा रहा मास्क वा राशन……..

आंगनबाड़ी में महिलाओं तथा बच्चों के लिए आए हुए राशन को बट वाया गया मास्क बनाकर ग्रामीणों में वितरण किया

123
0

सोनहत- सोनहत क्षेत्र की जनपद सदस्य मानमती सिंह के द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की जनता को मास्क वा राशन बटवाया जा रहा है इसी कड़ी में कल इनके द्वारा प्राथमिक शाला सोनहत वह आंगनबाड़ी में महिलाओं तथा बच्चों के लिए आए हुए राशन को बट वाया गया

क्षेत्र की जनपद सदस्य के द्वारा लगातार अपने क्षेत्र मे सघन भ्रमण कर जनता को होने वाली परेशानियों का यथासंभव निराकरण किया जा रहा है लक डाउन की स्थिति में इनके द्वारा स्वयं अपने हाथों से मास्क बनाकर ग्रामीणों में वितरण किया जा रहा है तथा गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को राशन तथा जरूरतमंदों को दवाई का भी वितरण स्वयं के वाहन पर किया जा रहा है एक अच्छी बात है की जनता ने उन्हें जिस विश्वास से चुना है उस पर वह अभी तक खरी उतरती दिख रही हैं उनके इस कार्य में उनके पति दिनेश सिंह भरपूर सहयोग कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here