कोरबा । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ होने से रोकने के लिए चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी के दिन से लगातार तीन दिन श्रद्धालु अपने घरों में बैठकर मोबाइल पर ही मां सर्वमंगला के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुबह-शाम होने वाली मां सर्वमंगला की आरती में भी श्रद्धालु घर पर ही रहकर शामिल हो सकेंगे।
मां सर्वमंगला के भक्तों के लिए मंदिर के गर्भ गृह में कैमरे लगाकर दर्शन एवं आरती लाभ के लिए इंटरनेट पर पूरी व्यवस्था की गई है। अब कोरबावासियों के साथ-साथ मां सर्वमंगला के पूरी दुनिया में फैले भक्त यू-ट्यूब पर एक क्लिक कर माता के दर्शन कर सकते हैं।
श्रद्धालु यू-ट्यूब पर सर्वमंगला मंदिर कोरबा नाम से संचालित वेब-चैनल को सबस्क्राइब करके भी मां सर्वमंगला के दर्शन कर सकते हैं। मां सर्वमंगला मंदिर में इस नवरात्रि के दौरान केवल पुजारियों द्वारा ही पूजा-पाठ किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने की दृष्टि से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है। इस कारण से कई लोग मां सर्वमंगला के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। न ही वे इस पावन नवरात्रि पर्व पर मां सर्वमंगला की आरती में भी शामिल हो पा रहे हैं।