वशिष्ठ टाइम्स।।
जिला कोरिया का विकास खण्ड जनकपुर-भरतपुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में पंचायतों में कार्य हो रहे हैं। सरपंच एवं सचिव के मनमानी कार्य चल रहे हैं। जिसमें जनपद सी.ओ देख-रेख नहीं कर पा रहे हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार मालूम पड़ा कि सी.ओ. सभी सचिवों से अपना हिस्सा वसूलने में व्यस्त रहते हैं। उनके द्वारा कहा जाता है कि मुझे भी ऊपर देना पड़ता है। ऐसी स्थिति में विकास खण्ड जनकपुर की पंचायतों का भला होगा या सी.ओ का। ऐसी स्थिति में कोरिया कलेक्टर को चाहिये कि एक टीम बनाकर जनपद सी.ओ के कार्य की जांच कराएं। शासकीय पैसे का दुरूपयोग ना हो जिस गांव का सचिव सरपंच अपना भला-बुरा नहीं सोच सकते खाली अपने पाॅकेट में पैसा भरने से अपना भला चाहते हैं। जबकि पंचायत की दुर्दशा देखते हुए अपने अच्छे काम के लिए समय दें, जिससे आने वाले समय में सरपंच को उस पंचायत के लोग याद रखें। जनपद सी.ओ. कोई भी एक जनपद पंचायत में स्थायी रूप से नहीं रहते। समय आने पर उसका स्थानान्तरण होना आवश्यक है। यह सरपंच सचिव के लिए सूचना होगा।