Home राजनिति छत्तीसगढ़ के विधायक व मोबाइल पर संपादक से वार्तालाप…..

छत्तीसगढ़ के विधायक व मोबाइल पर संपादक से वार्तालाप…..

247
0


वशिष्ठ टाइम्स।।
कांग्रेस लुप्त की ओर जिला कोरिया में कांग्रेस के नाम पर दलाल पैदा हो गए हैं। जिनको पार्टी से कोई मतलब नहीं है। उनको ठेकेदारी व पैसा वसूलने से फुर्सत नहीं मिल रही है। इस संबंध में छ.ग. के विधायक से संपादक का दस मिनट पांच सेकण्ड में कसेरिया जिले के दलालों के संबंध में चर्चा होती रही। इस बात-चीत को लेकर छ.ग. के विधायक ने कहा कि मैने अपने कार्य काल में एक भी विधायक प्रतिनिधि नहीं बनाया, पर कोरिया जिले केें हर वार्ड म,ें हर जनपत में विधायक प्रतिनिधि हैं। यह कांग्रेस की उपलब्धि है। जो कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले आज करोडों़ के ठेकेदार बने हुए हैं। ये भी चर्चा होती है, कि नयी बैच के पांच-सात लोगों के बीच में ही कांगे्रस सिकुड़ के रह गयी है जिसका उदाहरण घड़ी चैक में धरना प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसमें तीनों विधान सभा क्षेत्र के लोगों को आना था। जिसमें विधायक भी संम्मिलित नहीं हो पाए। देखने को यह भी मिला कि कुर्सी खाली रह गयी। लोग एक-दूसरे के स्थानांतरण में लगे हुए हैं, क्योंकि इसमें उनकी कमाई है। कुछ लोग जो सस्पेंड बैठे हैं उनको बहाल करवानेे में लगे हैं और कुछ लोग प्रमोशन करवाने में लगे हुए हैं। कोरिया जिले के विधायकों को लेकर छ.ग. के विधायक चिंतन में लगे हुए हैं। और इस विषय में अपने नजदीकियों से भी चर्चा करने को बोल रहे हैं। यहां तक चर्चा हुई कि समाचार में पूर्व में भाजपा के मंत्री महोदय के साथ में थे। वही लोग मंत्री से लाभ उठाकर आज ऐसे लोग बन चुके हैं जिनपर अपराध दर्ज है। वह लोग कांग्रेस को सुरक्षा कवच बना के रखे हुए हैं। छ.ग. के विधायक के द्वारा कोरिया जिले की कितनी चिंता की जाती है। वह आम जनता को भी पता है।
वरिष्ठ कांग्रेसी भी इससे नाराज हैं। पूर्व में स्वर्गीय वित्त मंत्री कोरिया कुमार का कहना था कि जिनके पास साइकिल भी नहीं थी आज उनके पास 4-4 वाहन हो चुके हैं। और करोड़ों के आसामी बन चुके हैं। विधानसभा चुनाव के बाद में लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के प्रति कितना अंतर आया वह अब जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगर पालिका चुनाव में भी इसका अंतर दिखेगा। कि कौन कितना पानी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here