Home जुर्म नरसिंहपुर में सूचना के अधिकार का दुरपयोग

नरसिंहपुर में सूचना के अधिकार का दुरपयोग

285
0

वशिष्ठ टाइम्स।
नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में छुट भैया लोग सूचना के अधिकार का दुरपयोग करते हुए पोलिस की दलाली को भी साथ में लेकर अवैध खनन वालों से पैसा वसूल रहे है, इसी के साथ साथ नरसिंहपुर विकासखण्डों में जुंआ-सट्टा, गांजा, तथा शराब आम जनता को परोसी जा रही है। नये पीड़ि के लोग खनन वालों से पैसा ना देने पर पुलिस से पकड़वा देते है। जो व्यक्ति अवैध कारोबार कर रहे है वो पोलिस के मुखबर बने फिर रहे है, जिससे नरसिंहपुर ब्लॉक के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सभी माला-माल बने हुए है। आम जनता ऐसे पुलिस मुखबरो व पुलिस से त्रस्त हो कर शासन से मांग करती है कि ऐसे कानून के रक्षको पर कार्यवाही की जाये। मप्र में कांग्रेस क सरकार है ऐेसे कत्यों से मप्र कांग्रेस पार्टी की गलत छवि जनता पर पड़ेगी और आने वाले चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here