Home राजनिति काॅग्रेंसियों में विद्रोह जैसी स्थिती बन…..

काॅग्रेंसियों में विद्रोह जैसी स्थिती बन…..

235
0

काॅग्रेंस किसी की बपौती जागीर नहीं……

जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में लोगों के द्वारा काॅग्रेंस पार्टी को अपनी पुरखौती जागीर समझी जा रही है, जिससे कुछ काॅग्रेंसियों में नाराजगी बनी हुई है, जानकार सुत्रों द्वारा बताया जाता है कि चरणदास महंत के समक्ष उनके नेतृत्व में कुछ लोगों को काॅग्रेंस में घर वापसी कराई गई थी, जिसको लेकर जिला अध्यक्ष द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से गलत गलत बयानबाजी की जा रही, बताया जाता है कि जिला अध्यक्ष के बयान से काॅग्रेंसियों में विद्रोह जैसी स्थिती बन रही है, लोगों में चर्चा है कि कुछ काॅग्रेंसी काॅग्रेंस का नाम लेकर विपक्ष पार्टीयों से सटे हुए हैं, अध्यक्ष के बयानबाजी से काॅग्रेंसियों में बौखलाहट की स्थिती बनी हुई है, लोगों के द्वारा जिला अध्यक्ष को लेकर यह भी कहा जा रहा है, की सत्ता आ जाने के बाद जिला अध्यक्ष बौखला गए हैं, और वे जिसको चाहते हैं उसको पार्टी से निकालते हैं और जिसको चाहते हैं उसको पार्टी में प्रवेश कराते हैं, वे पार्टी को बपौती जागीर की तरह समझ रहे हैं, जबकी बताया जाता है की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कहा गया है कि पार्टी से किसी भी व्यक्ति को निकालने का अधिकार जिला अध्यक्ष को नहीं होता है, इसी प्रकार काॅग्रेंस में हो रही अव्यवस्था का काॅग्रेंसियों द्वारा जगह जगह पर चर्चा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here