Home राजनिति छत्तीसगढ़ में काॅग्रेंस की सत्ता आ जाने के बाद काॅग्रेंसी………

छत्तीसगढ़ में काॅग्रेंस की सत्ता आ जाने के बाद काॅग्रेंसी………

299
0

लोकसभा के पर्यवेक्षक के आने पर काॅग्रेंसी रहे नदारत

जिला कोरिया बैकुण्ठपुर में 23 तारीख को चुनाव के तैयारियों के लिए काॅग्रेंस के लोकसभा पर्यवेक्षक बैकुण्ठपुर के सांसकृतिक भवन में आए हुए थे, जिसमें भरतपुर, सोनहत के विधायक गुलाब कमरो एवं उनके साथ पांच सात लोग आए हुए थे, लेकिन बैकुण्ठपुर और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक नदारत थे, इससे साफ जाहीर होता है की आने वाले लोकसभा चुनाव में काॅग्रेंस किस हद तक अपना जमानत बचा पाती है, जिसका पूर्व में भी वशिष्ठ टाइम्स समाचार में जिक्र किया जा चुका है, छत्तीसगढ़ में काॅग्रेंस की सत्ता आ जाने के बाद काॅग्रेंसी बिखर गए हैं, जिसका प्रभाव लोकसभा चुनाव में बहुत ही विलक्षण होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here