अटल जी द्वारा स्थापित सुशासन को नगर पालिका नरसिंहपुर में स्थापित करने में सभी का सहयोग जरूरी
सींगरी नदी के अतिक्रमण मुक्त हो जाने से शहर खुबसूरत और आकर्षक लगेगा
10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नरसिंहपुर में आयोजित शिविर में शामिल हुए मंत्री श्री सिंह
नरसिंहपुर : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, इंजी. अभिलाष मिश्रा, डॉ. अनंत दुबे, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नीलम चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के बाद पहली बार नगर पालिका नरसिंहपुर आया हूं। यह सौभाग्य की बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर 2024 से अगले एक वर्ष तक जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। देश के गांवों में विकास की बयार अटल जी ने ही लाई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चर्तुभुज योजना की शुरूआत उन्हीं के द्वारा की गई थी। केन्द्र और राज्य सरकार श्रद्धेय श्री अटल जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इसे मनाने का उद्देश्य शासन जनता के प्रति पारदर्शी प्रभावी और जवाबदेह हो। मंत्री श्री पटेल ने नगर पालिका के अध्यक्ष सहित सभी अधिकारी- कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सुशासन की दिशा में लोगों के हित में कार्य करें, यहीं श्रद्धेय श्री अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश में नवीन ग्राम पंचायतों में जो भवन बनाये जायेंगे, उन्हें अटल ग्रामीण सेवा सदन का नाम दिया गया है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के जरूरतमंद व्यक्तियों के पास पक्के मकान नहीं है, उनके स्वयं के पक्के मकान हो। इस योजना में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के लिए आवास प्लस की सूची बनाई गई। इसमें मध्यप्रदेश के 27 लाख परिवारों को शामिल किया गया। इस कड़ी में तीसरा और अंतिम सर्वे भी किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह काम हमें निचले स्तर से प्रारंभ करना होगा। जनप्रतिनिधि, पंच- सरपंच, पार्षद अपने क्षेत्र में यह भलीभांति जानते हैं कि किस पात्र व्यक्ति को लाभ मिला है या नहीं। जनप्रतिनिधि यदि पक्का इरादा कर ले तो कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कभी वंचित नहीं रहेगा। स्थानीय स्तर पर अगर लोगों की समस्यायें सुनी जाये, तो व्यक्ति कभी आवेदन लेकर यहां- वहां नहीं भटकेगा।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह ऐतिहासिक तौर पर बहुत पुराना जिला है, हमें इसकी विरासत को संरक्षित करके रखना होगा। शहर की सिंगरी नदी अतिक्रमण से मुक्त हो, नगर स्वच्छ व सुंदर हो। वाहनों की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो। इन्हीं कल्पनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी नरसिंहपुर आदर्श शहर के रूप में अपनी पहचान बना पायेगा। सुशासन की दिशा में सभी पार्षदगण और अधिकारी व कर्मचारी रूपरेखा बनाकर कार्य करें। यही जनता के लिए लोकतंत्र का सबसे बड़ा तोहफा है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले को टीबी मुक्त बनाने का जो संकल्प सरकार ने लिया है। यह सामाजिक दायित्व है, सरकारी कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि टीबी से डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी को टीबी की जांच करवानी चाहिये। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर निभायें।
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अतिमहत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जनता के सरोकारों की कारगर पहल प्रदेश सरकार ने की है। इसके अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नगर परिषद में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने किया।
मंत्री ने विभिन्न हितग्राहियों को वितरित किये हितलाभ
मंत्री श्री पटेल ने नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत प्रदीप सेन, कमलेश यादव, प्रेमलाल यादव व अशोक कुमार रजक को 2.50 लाख रुपये, मुख्यमंत्री जनकल्याण- संबल योजना के तहत राजाराम सेन को पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये, किरन चौरसिया के पति की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये व लता यादव के पति की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि, शेख शेखू व भूपेन्द्र चौधरी को मुख्यमंत्री जनकल्याण- संबल के तहत पंजीयन कार्ड, मप्र भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत राजेश कुमार लोधी को पंजीयन कार्ड, शंकुलता श्रीवास्तव, गोविंद यादव, ममता ठाकुर व वंदना कनकने को खाद्यान्न सुरक्षा पात्रता पर्ची का वितरण किया।
मंत्री श्री पटेल ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर में मंत्री श्री पटेल वे अन्य अतिथियों ने एक करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 8 करोड़ 87 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस तरह कुल 10 करोड़ 6 लाख 90 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में कायाकल्प योजना 2.0 के अंतर्गत शास्त्री वार्ड में 9.01 लाख रुपये लागत की चिल्डन पार्क गेट से तिवारी जी तक सीसी रोड, 31.48 लाख रुपये लागत की नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड से जनशक्ति चौराहे से कलेक्टर बंगले तक सीसी रोड, 31.36 लाख रुपये लागत के कृष्णा वार्ड में न्यू बस स्टेंड से पुलिया तक पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने तक सीसी रोड, कायाकल्प योजना 2.0 अतिरिक्त आवंटन के अंतर्गत 27.03 लाख रुपये के गयादत्त वार्ड मंडी रोड से सिद्धेश्वर कॉलेनी तक सीसी रोड, 9.02 लाख रुपये लागत की शास्त्री वार्ड में वेयर हाउस से भीकम सिंह उमरे तक सीसी रोड, 7 लाख रुपये लागत की शास्त्री वार्ड में सुधांशु तिवारी से अनंतराम पांडे तक सीसी रोड और विधायक निधि के अंतर्गत 5 लाख रुपये की लागत से उत्कृष्ट विद्यालय में टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री शहरी अद्योसंरचना विकास योजना (चतुर्थ योजना) के तहत 5 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, विशेष निधि के तहत एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से गांधी चौराहे से सीईओ जिला पंचायत के बंगले तक मॉडल रोड व सौंदर्यीकरण व अन्य कार्य, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना विकास योजना के तहत एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से नरसिंह तालाब सौंदर्यीकरण व 50 लाख रुपये की लागत से पं. अटल बिहारी पार्क का सौंदर्यीकरण, राज्यसभा सांसद निधि के अंतर्गत 16 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, 6 लाख रुपये की लागत से चर्च ग्राउंड के समीप प्लाजा सौंदर्यीकरण व 5 लाख रुपये की लागत से सदर मड़िया के समीप सामुदायिक भवन और विधायक निधि के तहत 10 लाख रुपये की लागत से कॉर्पोरेटिव बैंक के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।