सरकारी योजनाओं और पत्रों के जशपुर के विशेष लोगो का किया जाएगा प्रयोग
जशपुरनगर 30 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के अवसर पर कुनकुरी के सलियाटोली में आयोजित अटल सुशासन समारोह के अवसर पर जशपुर जिले का विशेष लोगो का शुभारंभ किया था। यह लोगों जशपुर जिले में संचालित सरकारी योजनाओं और शासकीय कामकाज में आने वाले पत्रों में प्रयोग किया जाएगा। लोगों में जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया गया है।
लोगो एक वृत्ताकार आकार में डिज़ाइन किया गया है, जो एकता और सामंजस्य का प्रतीक है। इसमें हरे रंग का प्रयोग जशपुर की हरी-भरी हरियाली को दर्शाता है, जो क्षेत्र के समृद्ध प्राकृतिक वातावरण को प्रतिबिंबित करता है। लोगो में प्रदर्शित किया गया पहाड़ों से प्रवाहित हो रहा जल जशपुर के प्रसिद्ध जलप्रपातों को इंगित करता है। इसमें हाथी एवं उनके शावक को दिखाया गया है, जो कि जशपुर में सदियों से विचरण कर रहे हाथियों के लिए अनुकूल परिस्थितियों को दर्शाता है। इसके अलावा, इसमें चाय बगानों के प्रतीक भी शामिल हैं, जो जशपुर के प्रसिद्ध चाय बगानों, सरुडीह आदि चाय बगान को दर्शाते हैं।
’’जशपुर’’शब्द को गेरुआ रंग में लिखा गया है, जो इस क्षेत्र की समृद्ध आदिवासी धरोहर और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। इस लोगो में मधेश्वर पहाड़ भी प्रमुख रूप से शामिल हैं, जो जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जिसे विश्व के सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता मिली है। ’’जशपुर’’ में ‘‘एस‘‘ का रूप एक सांप के आकार में डिजाइन किया गया है, जो जशपुर के तपकरा क्षेत्र को दर्शाता है, जिसे नागलोक के नाम से भी जाना जाता है। ‘‘पी‘‘ के ऊपर चाय की पत्तियाँ दर्शाई गई हैं, जो क्षेत्र के चाय बगानों से जुड़ी हुई हैं। लोगो में कर्मा नृत्य और जशपुर की प्रसिद्ध कला रूपों से प्रेरित कलात्मक तत्व भी शामिल हैं, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विविधता और धरोहर को दर्शाता है।
जिला ग्रंथालय में किया गया जनमन पत्रिका का वितरण
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है
पत्रिका में करेंट अफेयर, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में दी जाती है विस्तार से जानकारी
जशपुरनगर 30 दिसंबर 2024/जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनमन मासिक पत्रिका विद्यार्थियों, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। पत्रिका में दी गई सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, उपलब्धियों और आंकड़ों की जानकारी उनकी तैयारी में काफी लाभकारी साबित हो रहा है।
आज जिला ग्रन्थालय में नवंबर माह का जनमन पत्रिका आकर ले रहा विकसित छत्तीसगढ़, सुशासित छत्तीसगढ़ विद्यार्थियों को निः शुल्क वितरण किया गया। जनमन पत्रिका पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की। जनमन पत्रिका में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष की जानकारी दी गई है। छात्रा दिव्या भगत ने बताया कि जनमन पत्रिका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है। इसमें सरकारी योजनाओं के साथ ही सरकार की गतिविधियों की भी जानकारी मिलती है।
सीजीपीएससी की तैयारी कर रही विनीता मिंज ने बताया कि जनमन पत्रिका के माध्यम से योजनाओं के अलावा करेंट अफेयर की मिल रही जानकारी उनके लिए काफी उपयोगी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मेघनाथ यादव ने बताया कि इस पुस्तक में करेंट अफेयर, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी गई है।, इसको पढ़ने के बाद किसी और पुस्तक की जरूरत नहीं पड़ती है।
शिक्षा सत्र 2024-25 में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन 1 जनवरी से प्रांरभ
जशपुरनगर 30 दिसम्बर 2024/ आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की पात्रता रखते हैं को सूचित किया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही http:// postmatricscholarship.cg.nic. in वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।
जिसके अंतर्गत् विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति वर्ष 2024-25 हेतु तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक है। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 01 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक, आर्डर लॉक करने हेतु 01 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक होगी। निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएगें। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रह जाते हैं, इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु आवदेन 31 दिसम्बर तक आमंत्रित
जशपुरनगर 30 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, एवं बुध्दिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत पूर राज्य से 05 बालक-बालिकाओं को 25-25 हजार तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान
किया जावेगा। इस हेतु आवेदन प्रारूप एकीकृत बाल संरक्षण इकाई मिशन वात्सल्य भागलपुर रोड़ रणजीता स्टेडियम के पीछे से प्राप्त कर प्रविष्टियां निर्धारित प्रपत्र में 31 दिसम्बर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जशपुर को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिले के ऐसे बालक-बालिकाओं की जानकारी जो योजनान्तर्गत पात्रता रखते हैं की
निर्धारित प्रपत्र में फार्म भरकर 31 दिसम्बर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जशपुर को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि योजना में लाभ देने के लिए प्रमुख बातों का ध्यान दिया जाता है इनमें प्रस्तुत की जाने वाली दस्तावेजों में प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा पुलिस डायरी की प्रति, समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन जिसमें घटना का विवरण प्रकाशित हुआ हो, सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक-बालिका के दो नवीन फोटोग्राफ, कार्य घटना का विस्तृत विवरण, कार्य घटना दिनांक को आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक नही होने चाहिए। आवेदन पत्र 02 प्रतियों में प्रेषित किया जाए। विचाराधीन वर्ष के लिए पुरस्कार हेतु पूर्व वर्ष की 1 जनवरी से आवेदन तिथि के पूर्व तक घटित कार्य घटना विचारणीय होगी।
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन
नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री मोबाइल नम्बर 7587755667 जारी
जशपुरनगर 30 दिसम्बर 2024/ महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अन्तर्गत वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नियुक्ति संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत, अनियमितता अथवा आवश्यक जानकारी हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिले में टोल फ्री नम्बर प्रसारित किया जा रहा है।
अभ्यर्थी जिनको आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी हेतु कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) टोल फ्री मोबाइल नम्बर 7587755667 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निराकृत करते हुए संबंधित को अवगत कराया जायेगा।
जल जीवन मिशन रू सिलिपखना में हर घर मिल रहा जल
घर पर पानी मिलने से गांव के लोगों में खुशी की लहर
32 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से सभी घरों तक पहुंच रहा है पानी
जशपुरनगर 30 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुरूप जिले के हर गांव में जल जीवन के तहत् लोगों को नल जल योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। घर पर पानी मिलने से गांव के लोगों में खुशी की लहर है और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है।
इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खारढ़ोढ़ी का ग्राम सिलिपखना का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं ग्राम में 1 उच्च स्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगा हुआ है जिसकी क्षमता 10000 लीटर हैे और कुल 32 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सभी के घरों को पानी दिया जा रहा है।
जल जीवन मिशन के आने से पूर्व यहां के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे विशेष कर महिलायें जो परिवार के पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है। योजना से पूर्व ग्रामीणों का पानी की वजह से ज्यादा तबीयत खराब होने की समस्या थी। अब पानी जांच कर पीने से तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है।