नरसिंहपुर : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में स्व. श्री मणिनागेन्द्र सिंह पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर वॉलीबॉल व पेंटिंग प्रतियोगिताओं, ताइक्वांडो और पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, 70 किमी अल्ट्रा मैराथन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रमाण पत्र, शील्ड और राशि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने सेवा सप्ताह की सफलता पर बधाई दी। इस आयोजन के लिए फाउंडेशन के सचिव श्री सरदार सिंह पटेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जन्म जयंती सप्ताह की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
70 किमी अल्ट्रा मैराथन दौड़ बरमान से गोटेगांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सम्पन्न हुई। मंत्री श्री पटेल सहित अन्य अतिथियों ने फूल वर्षा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया। स्व. श्री मणिनागेन्द्र सिंह पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर ठाकुर बाबा मंदिर में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ एवं पुष्पांजलि का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगाँव में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल हुए शामिल
मंत्री श्री पटेल की विशेष मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में स्व. श्री मणिनागेन्द्र सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, श्री सरदार सिंह पटेल, श्री पंकज चौकसे, श्री जितेन्द्र सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, रक्तदाता और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।
रक्तदान शिविर 115 लोगों ने रक्तदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज जबलपुर में कुल 25 यूनिट, जिला चिकित्सालय विक्टोरिया जबलपुर में कुल 10 यूनिट और जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में कुल 80 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया।
अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं
मंत्री श्री पटेल ने व्हालीबॉल, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं और ताइक्वांडो खिलाड़ी नियति नामदेव को विशेष पुरस्कार दिया गया। पुरूष क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। एमएच क्लब जबलपुर और एसकेएमजी नरसिंहपुर के दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रोत्साहन के लिए अन्य टीमों का भी सम्मान कर उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के पश्चात मणि स्ट्रीट पर 161 पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायक श्री महेन्द्र नागेश, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, पूनम ठाकुर, आरती पटेल, अंजनी सोनी, प्रियंका खेमरिया, अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कोच और अन्य नागरिक मौजूद थे।
सेवा सप्ताह के दौरान महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा, खेलकूद और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करते हुए समाज के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्व. श्री मणिनागेन्द्र सिंह पटेल की जन्म जयंती सेवा सप्ताह 21 से 28 दिसम्बर तक गोटेगांव में आयोजित की गई। इस दौरान सामाजिक सेवा, खेल, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का अनूठा संगम रहा। सेवा सप्ताह के दौरान 21 दिसंबर को यूनिटी कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 22 दिसंबर को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह, 23 से 24 दिसंबर तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस पर कवि सम्मेलन और 26 दिसंबर को नशामुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 दिसम्बर तक अपनी रबी फसलों का बीमा करा सकते हैं किसान
नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2024- 25 के तहत राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों के लिए बीमा पंजीयन की शुरूआत हो गई है। किसान अपनी रबी 2024- 25 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 नियत की गई। इच्छुक किसान उक्त तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन फसलों के लिए बीमित राशि का मात्र अधिकतम 1.5 प्रतिशत प्रीमियम कृषकों द्वारा देय होगा, शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
अधिसूचित फसलों के लिए असिंचित गेहूं के लिए 330 रुपये, सिंचित गेहूं के लिए 562 रुपये, चना के लिए 502 रुपये और मसूर के लिए 390 रुपये प्रति हेक्टर प्रीमियम राशि 1.5 प्रतिशत किसानों द्वारा देय की जायेगी। असिंचित गेहूं के लिए 22 हजार रुपये, सिंचित गेहूं के लिए 37 हजार 500 रुपये, चना के लिए 33 हजार 500 रुपये और मसूर के लिए 26 हजार रुपये बीमित राशि है।
योजना के तहत अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें लगाने वाले बटाईदारों और काश्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्कि की गई है। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले किसानों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जायेगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अऋणी किसान अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा जिले की समस्त सहकारी समितियों, प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर, जिले के समस्त बैंक, फसल बीमा एप, फसल बीमा www.pmfby.gov.in पोर्टल, एआईसी प्रतिनिधि, पीओएसपी बीमा एजेंट एवं उर्वरक नगद विक्रय केन्द्र नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, करकबेल, गाडरवारा व सालीचौका के माध्यम से और स्वयं कृषक अपनी बीमा पोट्रल पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
अऋणी कृषकों के पंजीयन के लिए भू- अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच व सचिव द्वारा सत्यापित बुआई प्रमाण पत्र की प्रति व मोबाइल नम्बर दस्तावेज संलग्न करना होंगे। इसके अलावा केसीसी ऋणी कृषक गत वर्ष से अपनी फसल परिवर्तन की सूचना 29 दिसम्बर तक बैंक को दे सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि रक्षक पोर्टल अथवा हेल्पलाइन नम्बर 14447 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नरसिंहपुर ने किसानों से अपील की है कि वे फसल बीमा का लाभ लेने के लिए अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करायें। अधिक जानकारी के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंश के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या समीपस्थ बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं।
विद्यालयों में करियर वेबिनार श्रृंखला का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर : जन कल्याण योजना अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मप्र व यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से करियर वेबिनार श्रृंखला का आयोजन जिले की समस्त पीएमश्री एवं सीएम राइज़ विद्यालयों के साथ- साथ सभी शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय में आयोजित किया गया।
सहायक एपीसी समग्र शिक्षा श्री दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि वाणिज्य व आर्ट्स विषय में करियर विकल्प की कक्षावार लिंक व निर्धारित समय की जानकारी समस्त प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा साझा की गई थी।
कैरियर गाइडेंस के तहत जिला मॉनिटरिंग दल द्वारा करेली विकासखंड के निवारी व आमगांव बड़ा के हायर सेकेण्डरी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कैरियर गाइडेंस के तहत छात्र- छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम के आवश्यक निदेश दिये। जिला मॉनिटरिंग दल से प्राचार्य श्री गोविंद बड़कुर, एपीसी मुकेश साहू व दल के सदस्य प्रहलाद पटेल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जन कल्याण योजना अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम की जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार द्वारा जिले के विद्यालयों में बेबीनार एवं कैरियर काउंसलर की सघन मॉनिटरिंग कर, विभिन्न विद्याओं के मास्टर ट्रेनर एवं काउंसलर से संवाद कर छात्र- छात्राओं के कैरियर निर्माण में दिए जा रहे मार्गदर्शन की समीक्षा की जा रही है।