Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में राशि हस्तांतरण होने से ग्रामीणों...

जशपुरनगर : तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में राशि हस्तांतरण होने से ग्रामीणों में अत्यधिक हर्षोल्लास, ऑनलाईन के माध्यम से 41901 संग्राहकों के खाते में 20.10 करोड़ राशि किया गया है हस्तांतरण………………..

38
0
जशपुरनगर : जशपुर जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2024 में निर्धारित लक्ष्य 32500 मानक बोरा था। जिसके विरूद्ध 36538.279 मानक बोरा का संग्रहण हुआ है। इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक निर्धारित लक्ष्य से 4038.279 मानक बोरा संग्रहण एक माह में किया गया। संग्रहित तेंदूपत्ता का राशि 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से राशि रूपये 20.10 करोड़ का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से 41901 संग्राहकों के खाते में राशि हस्तांतरण पूर्ण कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों में अत्यधिक हर्षोल्लास है।
              विदित हो कि वनों की गौण उपज में तेंदूपत्ता का विशिष्ट स्थान है। तेन्दूपत्ता एक प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाला पौधा है। इसके पत्तों से बीडी बनायी जाती है। माह मार्च अप्रैल के महीने में तेंदू के नये पत्ते निकलते है जो बीड़ी बनाने योग्य होते है। इन पत्तों का संग्रहण कार्य मई के प्रथम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह तक किया जाता है। यह कार्य मुख्य रूप से समाज के निर्बल वर्ग के सदस्यों द्वारा किया जाता है। जिनमें 90 प्रतिशत व्यक्ति अनुसूचित जाति जनजाति तथा आदिवासी परिवारों के होतें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here