✍ जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में नियम अनुसार जब कोई अनुभागीय दण्डाधिकारी के यहां पर आवेदिका की निस्तार की जमीन जो कि सन् 84 से कच्चे मकान का पानी के निस्तार को लेकर अनावेदक के कार्य को रोकने के लिए स्टे दिया गया था स्टे को लेकर गुंडों के बल पर निर्माण कार्य स्टे लगने के बाद भी करता रहा जबकि प्रभाकर डबरे की जमीन 20 60 है पर प्रशासन की देख रेख व छत्र छाया में 23 बाई 60 पर अवैध निर्माण कैसे हुआ सोचने वाली बात है बैकुन्ठपुर अनुभागीय दण्डाधिकारी के यहां जमीन को लेकर स्टे मिला हुआ था पर स्टे हटाने का न तो आवेदक को पता चला न उसके अधिवक्ता को पता चला। मालूम नही कि राजनीतिक दवाब व कौन सा किस तरह का लेन-देन हुआ राजस्व विभाग एक एैसा विभाग है जिसमें उदाहरण के तहत अशोक सोनी प्रेमाबाग निवासी से अश्विनी भगत ने फ्री होल्ड के जमीन के एवज में बीस हजार रूपए की मांग किया गया था शपथ पत्र के द्वारा व आवेदन के द्वारा श्रीमान कोरिया कलेक्टर महोदय को लेटर गया था पर सोचने वाली बात है कि प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही हुई कोरिया प्रशासन का साथ सच के साथ नही गलत कार्य करने वालों के साथ है
आवेदिका के पति सच्चाई को लेकर कोरिया कलेक्टर के परिषद के पास एवं एसडीएम परिषद के बाहर धरने पर बैठे थे पर कोरिया प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया कोई भी कार्यवाही नही हुई श्रीमान कोरिया कलेक्टर के निर्देशन पर श्रीमान तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,आर आई व पटवारी के द्वारा निरक्षण किया गया निरक्षण के पश्चात आवेदिका को स्टे दिया गया अनावेदक का निर्माण कार्य रोकने के लिए पर तीन बार स्टे मिला मिलने के बाद भी तीन मंजिला मकान बनकर खडा हो गया
अब आवेदिका अपनी स्वयं की जमीन में नियमानुसार लगभग 800 फुट में नवनिर्माण करा रहीं हैं तो बैकुन्ठपुर तहसीलदार के यहां पर अनावेदक द्वारा झूठा आवेदन देकर लिखा गया कि 2000 वर्गफुट में कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है पर तहसीलदार महोदय ने बिना किसी भी जांच के सारे नियम ताक पर रखकर अनावेदक को आवेदिका के विरूद्व तुरंत स्टे दे दिया गया पर सोचने वाली बात है कि तहसीलदार महोदय ने किस तहत के अंतर्गत किस दवाब में गलत स्टे दिया इसकी विस्तार से जानकारी सरगुजा संभाग आयुक्त को लिखित रूप से आवेदन दिया गया है अवैध नोटिस को लेकर आवेदिका के पति वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र के संपादक है तो पुलिस प्रशासन पत्रकार का नाम सुनकर उतावला हो जाता है।