Home भष्टाचार ✍ कांग्रेस के गुडों द्वारा भ्रष्टाचार का मामला बैकुन्ठपुर में चरम सीमा...

✍ कांग्रेस के गुडों द्वारा भ्रष्टाचार का मामला बैकुन्ठपुर में चरम सीमा पर…………….

भ्रष्टाचारी कृत्य को दबाने के लिए कुछ छुटभईया जनप्रतिनिधी को गुमराह करके अपना अपना स्वार्थ पूरा कर रहे है जो कि निंदनीय है

221
0


जिला कोरिया बैकुन्ठपुर में कुछ कांग्रेसी कांग्रेस के नाम से अवैध कारोबार व ग्राम पंचायतों में इतना दवाब बनाकर रखे है कि पंचायतों में कार्य करेगें तो हमारे ही पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करेगें यहां तक की सीमेंट ,छड़ एवं गिटटी ,रेता भी हमारे द्वारा ही जाएगा जबकि लोगों में चर्चा है कि जनप्रतिनिधी का एक ही व्यक्ति नजदीकी सलाहकार है जो पूरे बैकुन्ठपुर विधानसभा को दुर्गध की तरह फैला रहा है जबकि सत्ता कांग्रेस की है पर लोगो में चर्चा है कि सत्ता का दुरूउपयोग एैसे किया जा रहा है कि अधिकारियों पर इतना दवाब व भय बनाकर अधिकारियों से पैसा वसूला जा रहा है सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि सुसाइटियों से दस हजार रूपया महीनादारी कौन सा कांग्रेसी वसूली कर रहा है ?सोचने वाली बात है जिसको लेकर कांग्रेस के दूसरे गुट का कहना है कि पचास साल में एैसा भ्रष्टाचारी कृत्य को दबाने के लिए कुछ छुटभईया जनप्रतिनिधी को गुमराह करके अपना अपना स्वार्थ पूरा कर रहे है जो कि निंदनीय है जनप्रतिनिधी को अपनी सोच के अनुसार देखना चाहिए कि लोग स्वार्थ देख रहे है या जनता का भला भी सोच रहे है इसी प्रकार पूर्व में काकाश्री ने एैसे गंदे आदमी को अपने आसपास भटकने भी नही दिया इसी कारण विरोधी व कांग्रेस के नेतागण उनकी प्रशांसा आज भी करते है इसी तरह बैकुन्ठपुर जनप्रतिनिधी को सही गलत की पहचान करते हुए कार्य करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here