Home घटना ✍ बैकुन्ठपुर : प्रशासन की देखरेख में लाॅकडाउन एवं कंटेनमेंट जोन की...

✍ बैकुन्ठपुर : प्रशासन की देखरेख में लाॅकडाउन एवं कंटेनमेंट जोन की उड रही है धज्जियां…….

वशिष्ठ टाइम्स के संपादक ने व एक दैनिक समाचार पत्र में भी राजनीतिक दवाब का समाचार प्रकाशित किया गया था

313
0


जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में प्रशासन के द्वारा लाॅकडाउन एवं कंटेनमेंट जोंन ये बस गरीबों के लिए भुखमरी फैलाने के लिए ही नियम बनाए गए है क्या ?………… बैकुन्ठपुर मुख्यालय में वार्ड न0-12 बाईसागर पारा में प्रभाकर डबरे द्वारा लाॅकडाउन एवं कंटेनमेंट जोंन में नियम कानून की धज्जियां उडाते हुए 25 ,30 किलोमीटर से लेवर और मिóी महेश साहू काम के लिए आ गया एवं काम जोरों शोरों पर चालू है ये सोचने वाली बात है कि लाॅकडाउन एवं कंटेनमेंट जोन किसके लिए बनाया गया है जबकि बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी को सूचना देने पर पल्ला छाड लिया जाता है कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार को बताए और थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि मैं अपने स्टाफ को भेजता हूं पर बताए हुए तीन घंटे हो गए पर पुलिस प्रशासन के कान तक जूं तक नही रंेगा एक ही व्यक्ति के लिए कोई नियम कानून नही है एैसा क्यों ?………… ये सोचने वाली बात है आम व गरीब आदमी के लिए सैकडों नियम बताए जाते हैं इससे यह प्रतीत होता है कि राजनीतिक दवाब में पूरा प्रशासन चल रहा है।इस बात को लेकर वशिष्ठ टाइम्स के संपादक ने व एक दैनिक समाचार पत्र में भी राजनीतिक दवाब का समाचार प्रकाशित किया गया था इससे साबित हो रहा है कि राजनीतिक दवाब है या गुंडागर्दी प्रशासन शर्मसार आम जनता में चर्चा है कि प्रशासन का दोहरापन साफ नजर आ रहा है

25 ,30 किलोमीटर से महेश साहू मिóी और लेवर काम के लिए टाउन के अंदर आए कैसे लाॅकडाउन एवं कंटेनमेंट जोंन में ?……….

कानून सबके लिए बराबर होता है सभी के लिए एक ही नियम कानून होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here