जिया हो बिहार के लाला, जिया हो हजार साला
जिला-कोरिया के कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी में मनोज तिवारी अपने पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में आए, भाजपा के प्रत्यासी श्याम बिहारी जायसवाल का प्रचार करने और वोट मांगने दिल्ली के सासंद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी चिरमिरी पहुँचे, उन्होने निशाना साधते हुए कहा की राहुल गाँधी भारत के टुकड़े करने वाले लोगो के साथ इसलीए नजर आते हैं क्योंकि उनकी माँ सोनिया गाँधी ने कभी छठ मईया का व्रत नहीं रखा, यदि रखा होता तो राहुल गाँधी झुठ नहीं बोलते और बुद्धिमान होते, मनोज तिवारी को देखने के लिए दुर-दुर के लोग बड़ी संख्या में पहुँचे, तिवारी अपने निर्धारित समय से 4-5 मिनट पहले पहुँच गए थे, कार्यक्रम में प्रदेश के उपाध्यक्ष दिपक पटेल, सरगुजा सासंद कमलभान सिंह मंडल अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद उपस्थित रहे, चिरमिरी के डोमनहील मैदान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी 11ः30 से 12 बजे तक संबोधित कर सुरजपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होने श्याम बिहारी जायसवाल के लिए दुसरी बार वोट मांगा, श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा मै 5 साल के समय में विधानसभा के लिए जितना कुछ कर सकता था मैने किया 5 साल में चिरमिरी को तहसील का दर्जा मिला मनेन्द्रगढ़ चिरमीरी स्थायित्व के लिए नागपुर और चिरमिरी के बिच रेल लाईन का स्वीकृित कराया और लाहिड़ी काॅलेज की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाया। मनोज तिवारी का जन्म बिहार के एक छोटे से गाँव अटारवालिया में 1फरवरी सन् 1973 को हुआ था, उनके पिता का नाम चन्द्रदेव तिवारी तथा माता का नाम ललिता देवी है, मनोज तिवारी 15 वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी से 2009 में गोरखपुर से योगी आदित्य नाथ के विपक्ष में चुनाव लड़े थे जिसमें मनोज तिवारी हार गए थे, उन्होने अपना हार स्वीकारते हुए 2014 में भाजपा का दामन थाम लिया और दिल्ली से लोकसभा चुनाव में विजय हुए। पर नरेन्द्र मोदी को संगीतकार का कौनसा गाना पसंद आया जिसमें उनको दिल्ली का प्रदेशाध्यक्ष बना दिया गया पर ऐसा क्या हुआ की मोदी जी की पत्नी ने साथ छोड़ दिया या मोदी जी ने साथ छोड़ दिया उसी प्रकार मनोज तिवारी की पत्नी ने भी साथ छोड़ दिया, चर्चा का विषय यह है की जो व्यक्ति अपने परिवार को नहीं सम्भाल सकते वे देश को क्या सम्भालेंगे।