Home छत्तीसगढ़ जशपुर छत्तीसगढ़ के मुख्य एवं ताजा समाचार……………….

जशपुर छत्तीसगढ़ के मुख्य एवं ताजा समाचार……………….

13
0
जशपुर जिला संग्रहालय में बनेगा स्पेस कॉर्नर, रखे जाएंगे नासा द्वारा भेजे गए टिकट्स
लोगों में अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास

 जशपुरनगर, 03 जनवरी 2025/ नासा ने जब जशपुर के बच्चों के नाम जब अंतरिक्ष मे भेजे तो बच्चों को उसकी यादगार के तौर पर अंतरिक्ष यात्रा के टिकट्स छात्रों को भेजे गए थे अब वो जिला संग्रहालय में रखे जाएंगे, जिससे जशपुर आने वाले लोग जिले की इस सफलता से रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को एन ई इस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं जिला संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ विजय रक्षित को टिकट सौंपे गए।


इस अवसर पर नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया कि जशपुर जिले के छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। जिले के कई छात्रों के नाम नासा के अंतरिक्ष यानों के साथ स्पेस की सैर पर भेजा गया है एवं कुछ के नाम तो मंगल ग्रह पर नासा के रोवर के साथ चहलकदमी कर रहे हैं। यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाला जशपुर प्रदेश का एकमात्र जिला है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी अपने पत्र में जिले की इस उपलब्धि पर बधाई दी थी।
ज्ञातव्य है कि नासा के द्वारा सभी छात्रों को यादगार के तौर पर उनके नामों के अंतरिक्ष सैर की टिकट्स भी भेजी गयी थी, जो अब जशपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय की शोभा बढ़ाएंगे। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा जिले के लोगों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत ये कदम उठाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में अंतरिक्ष ज्ञान मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अभिनव पहल से जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, उन्हें जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगात्मक गतिविधियों के आयोजन से जिले में छात्रों को अंतरिक्ष को जानने और समझने का अवसर मिल रहा है। ‘अन्वेषण’ कार्यक्रम के तहत थ्रीडी प्लेनेटोरियम के साथ साथ एस्ट्रोनॉमी लैब के द्वारा जीएसएलवी प्रक्षेपण सैटेलाइट, टेलीस्कोप, थ्रीडी सेट सहित अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों का भी प्रदर्शन द्वारा जानकारी दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले का यह एक मात्र संग्रहालय है। जहां जिले के इतिहास से जुड़ी प्राचीन युग एवं जनजातीय संस्कृति से संबंधित चीजें रखी गई हैं। डॉ रक्षित ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संग्रहालय आने वाले छात्र भी इन टिकट्स को देख कर प्रेरणा प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित विषय विशेषज्ञ मनीष गुप्ता ने भी इस कदम की सराहना की।
महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि का सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बुन रही है अपने बच्चों का बेहतर भविष्य
विनीता और पार्वती ने बताया कि 18 वर्ष होने पर जमा राशि का आगे की पढ़ाई में करेगी उपयोग

जशपुरनगर,03 जनवरी 2025/ तपकरा के बाधरकोना की रहने वाली विनीता बघेल अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ बताती है कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि का वह अपनी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही है। उनका सपना है कि जब उनकी बच्ची 18 साल की हो जाएगी तो उस पैसे का इस्तेमाल उनकी आगे की शिक्षा में करेगी। ताकि वह अपनी रुचि के अनुसार अपना करियर बना सके।


विनीता की तरह ही जशपुर की पार्वती सिंह भी अपनी बच्ची की सुंदर भविष्य का सपना संजोए महतारी वंदन योजना के तहत मिली राशि का उपयोग सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही है। श्रीमती पार्वती बताती है कि जब उनकी बेटी 18 साल की हो जाएगी तो इस पैसे का उपयोग उनकी आगे की पढ़ाई में करेगी। उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि अपने बच्ची की शिक्षा के लिए उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
दोनों की तरह ही लाखों महिलाएं हैं महतारी वंदन योजना ने जिनकी सशक्तिकरण की राह खोली है। अब वे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ इस पैसों का व्यवसाय या बचत योजना में निवेश कर रही है, ताकि अपने और अपने परिवार के सुखद भविष्य की निर्माण कर सके। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान देने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। इसका सकारात्मक परिणाम दिखाईं भी दे रहा है। महिलाओं इस पैसे का उपयोग अपने घर परिवार, बच्चों की शिक्षा और किसी बचत योजना में निवेश कर रही हैं। जशपुर जिले में अब तक इस योजना के माध्यम से लगभग 2.30 लाख हितग्राहियों को प्रत्येक माह 21 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। योजना के शुरूआत से अब तक 214.56  करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।

सरबकोम्बो पंचायत भवन में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 08 अगस्त को

जशपुरनगर 03 जनवरी 2025 /कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत् सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 08 जनवरी 2025  बुधवार को बगीचा विकासखण्ड के पंचायत भवन सरबकोम्बो में लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि 08  जनवरी 2025  दिन बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेबसाइट   Parivahan-gov-in से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 08 जनवरी 2025 का स्लॉट लेकर पंचायत भवन सरबकोम्बो में उक्त तिथि को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना जारी
आरक्षण के लिये कार्यवाही 08 जनवरी को

जशपुरनगर 03 जनवरी 2025/छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 छत्तीसगढ़ पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में, एतद् द्वारा सर्व साधारण की जानकारी के लिए सूचित किया जा रहा है कि जिले के जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण के लिये नियमानुसार कार्यवाही जिला पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में और ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण के लिये नियमानुसार कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय में 08 जनवरी 2024 को प्रातः 11.00 बजे से जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त वर्णित कार्यवाही के समय सर्व साधारण की जानकारी एवं नियमानुसार आरक्षण की कार्यवाही में साक्ष्य के रूप में उपस्थिति हेतु सूचना की जा रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

जशपुरनगर 03 जनवरी 2024/ त्रिस्तरीय पंचायतों के लिये जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी 2024 को प्रातः 11.00 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न होगा।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत् अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में उप संचालक पंचायत सुश्री कुसुम बड़ा, उप संचालक समाज कल्याण श्री तिलकेश प्रसाद भावे, जिला अंकेक्षण पंचायत श्री परतेश्वर साय पैंकरा, उप संचालक पंचायत विभाग के लिपिक श्री अर्क किस्पोट्टा एव भृत्य श्री ईश्वर चौहान की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार  ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन, आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी 2024 को प्रातः 11.00 बजे से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय बगीचा, पत्थलगांव, फरसाबहार, कुनकुरी एवं जशपुर सभाकक्ष में सम्पन्न होगा। उक्त पदों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अनुभाग के एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ संबंध जनपद पंचायत के जनपद सीईओ, प्र.वरि.आं.ले.परी एवं करा. अधिकारी, सहा. आं.ले.परी एवं करा. अधिकारी, लिपिक और भृत्य की भी ड्यूटी लगाई गई है।

पहाड़ों, पठारों से कल-कल कर प्रवाहित होते झरनों की सुरीली धुन पर्यटकों को कर रही आकर्षित
नया साल का अभिवादन करने परिवारों के साथ पहुंचे पर्यटक
प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ऐतिहासिक कहानिया भी कर रही है बयां

जशपुरनगर, 03 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला जशपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य, वनसपंदा और अलौकिक हरितिमा से परिपूर्ण है। प्रकृति के गोद में बसे जिला होने से यहां पर पहाड़ों, पठारों और उसमें से प्रवाहित होती झरनों की खूबसूरती ऐसा नजारा पेश करती हैं मानों अमीर खुसरो की उस प्रसिद्ध पंक्ति की तरह अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो वह यही है, यही हैं। नया साल या अन्य अवसरों में यह झरना पर्यटकों से गुलजार रहता है। यहां के प्रमुख झरने रानीदाह जलप्रपात, दमेरा, राजपुरी, दनगरी, गुल्लू जलप्रपात में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं और यहां की खूबसूरत यादों को अपने साथ लेकर जाते हैं। इस साल पर भी नववर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में पर्यटक नववर्ष का अभिवादन करने अपने परिवार और स्वजनों के साथ इस उत्सव को मनाने यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव की मंशानुरूप प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर छत्तीसगढ़ को पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सरकार न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है, बल्कि इस क्षेत्र में योगदान देने वालों को उचित सम्मान और प्रोत्साहन भी देने की घोषणा की है।


रानीदाह जल प्रपात जिले के प्रमुख जलप्रपातों में से एक है। जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों एवं पहाड़ों के बीच स्थित यह सुंदर मनमोहक झरना और पिकनिक स्पॉट है। वर्षा ऋतु में यहां का नजारा बहुत ही आकर्षक दिखता है। पहाड़ों और पठारो से घिरा रानीदाह गरिमा नदी के किनारे है, जो वहां एक छोटी सी झील बनाती है। रानीदाह जल प्रपात के संबंध में यह ऐतिहासिक किवदंती प्रचलित है कि यहाँ उड़ीसा प्रांत की राजकुमारी सिरोमणि ने अपनी इच्छा के विरुद्ध विवाह के प्रस्ताव से नाराज होकर, झील में कूदकर अपने प्राण दे दी थी, इसी लिए इस स्थान का नाम रानीदाह पड़ा ।
दमेरा जशपुर नगर के दक्षिण में 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध दमेरा में झरनें, नदी और पहाड़ियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। यहाँ प्रति वर्ष राम नवमी और कार्तिक पूर्णिमा को मेला भी लगता है।
राजपुरी जलप्रपात बगीचा ब्लॉक में स्थित है। यह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जलप्रपात में लगभग 80 फीट से जल धारा गिरती है। यहाँ भगवान शिव का मंदिर भी है। सावन के महीने में हजारों श्रद्धालु राजपुरी पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते है और वहां के मनोरम प्राकृतिक दृश्य का आनंद उठाते है।
गुल्लू जलप्रपात मनोरा ब्लॉक में स्थित है। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूरी पर स्थित नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण यह जलप्रपात चट्टानों के बीच प्रवाहित होते हुए अद्भुत नजारा पेश करती है। इसका उद्गम ईब नदी से है।
दनगरी जल प्रपात बगीचा ब्लॉक में भड़िया से दनगरी जाने वाले मार्ग पर स्थित है। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूरी पर स्थित यह जलप्रपात जिले का सबसे ऊंचा और मनोरम जल प्रपात है। इसे त्रि-जलप्रपात भी कहा जाता हैं, क्योंकि इस जल प्रपात से पानी तीन चरणों में गिरता है। यह जलप्रपात घने जंगल और घाटियों से घिरा है।
  
विद्यालयों में प्राचार्य मिशन 40 डेज की गतिविधियों का शत प्रतिशत करें क्रियान्वयन-कलेक्टर रोहित व्यास
यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत प्राचार्यों, बीईओ और एबीईओ की हुई समीक्षा बैठक
जशपुरनगर 03 जनवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिले के प्राचार्यों, बीईओ और एबीईओ की समीक्षा बैठक और कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छमाही परीक्षा परिणाम की समीक्षा की।

कलेक्टर रोहित व्यास ने बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए प्राचार्याे को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यालय ग्राम के जन प्रतिनिधियों से सहयोग लेने के लिए आग्रह करने की बात कही और शाला संचालन प्रभावित किए बिना आवश्यकता होने पर विद्यार्थियों के गांव में पालक शिक्षक बैठक आयोजित करने को भी कहा। शिक्षक विद्यार्थियों के रोल मॉडल होते हैं इसलिए उसके अनुरूप ही विद्यालय में शिक्षक का व्यवहार होना चाहिए। आगामी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत मिशन 40 डेज की गतिविधियों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के साथ प्रत्येक दिन उसका फीडबैक गूगल लिंक के माध्यम से देने का निर्देश उन्होंने दिया। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य उन्होंने रखा है। प्राचार्यों को कमजोर विद्यार्थियों के स्तर के अनुरूप परीक्षा की तैयारी कराने को कहा। वे चाहते है कि इस बार भी जशपुर जिला प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर रहे। इसके लिए संकल्प जशपुर सहित प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में चिन्हांकित विद्यार्थियों को पृथक से तैयारी कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया।
कलेक्टर रोहित व्यास ने विकासखंड वार जनरेट किए गए अपार आईडी की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्याे को मिशन मोड में कार्य पूर्ण करने को कहा। साथ ही तंबाकू मुक्त परिसर का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने और सड़क सुरक्षा के लिए सभी विभागीय कर्मचारियों को हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिए निर्देशित करने को कहा। इस वर्ष स्पोर्ट्स और स्विमिंग को शामिल करते हुए समर कैंप भी आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया और साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और परीक्षा परिणाम बेहतर करने के प्रयासों की जानकारी ली।
शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने मिशन 40 डेज के प्रतिदिन के वीडियो क्लिपिंग शेयर करने का निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिया।  साथ ही उन्हें रोज 2-3 विद्यालयों का निरीक्षण करने को भी कहा।  मूल्यांकन की गुणवत्ता के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की छमाही परीक्षा की बुलाई गई कई उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन करने के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा उन्होंने की।
जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ अन्य विभागीय कार्यों की जानकारी भी ली। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने मिशन 40 डेज में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राचार्यों को दी। समर कैंप, तंबाकू मुक्त परिसर, सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देश के साथ अपार आईडी की समीक्षा भी की गई।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा और अवनीश पांडेय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here